Tuesday, 1 October 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : 40 वर्ष वाले अभ्यर्थियों को तोहफा

शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए अंतिम तिथि अब 11 अक्तूबर तक
इलाहाबाद (ब्‍यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी भी अब आवेदन कर सकेंगे। यह अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार से आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दे दी है। फार्म भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नौ अक्तूबर तक ई-चालान जमा होगा। 11 अक्तूबर तक आवेदक फार्मों को पूर्ण रूप से जमा कर सकेंगे।
शिक्षक भर्ती में आयु सीमा 35 के बजाए 40 वर्ष करने की मांग अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कर रहे थे। आवेदकों का कहना था कि उन्होंने टीईटी 2011 में ही पास कर ली थी। मगर भर्तियां नहीं निकाली गई। इस कारण ओवरएज हो गए। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इसी बीच छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने 40 वर्ष तक के छात्रों से आवेदन लेने के निर्देश दे दिए। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि 40 वर्ष तक आयु सीमा वाले आवेदकों के साथ ही वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे, जो 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।

No comments :