उर्दू शिक्षकों के लिए अब 16 तक आवेदन : पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित थी
लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में सहायक उर्दू शिक्षक बनने के लिए अब 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद 10 सितंबर तकई-चालान बनवाए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के मुताबिक आवेदन के दौरान आई दिक्कतों के चलते ये फैसलाकिया गया। अब तक 41 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि काफीसंख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए हैं। प्रशिक्षण योग्यता मोअल्लिम-ए-उर्दू के कॉलम में प्रयोगात्मक और लिखित का कॉलम अलग-अलग नहीं था। इसके चलते हजारों की संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए। इसी तरह फोटो अपलोड करने औरहस्ताक्षर करने में भी गलतियां हुई हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों के लिए वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं
No comments :
Post a Comment