लखनऊ पहले चरण में प्रशिक्षण पा रहे शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने पर 24,970 रुपये वेतन मिलेगा। ऐसे 60 हजार शिक्षकों के वेतन निर्धारण का प्रस्ताव बना लिया गया है। इसी के अनुसार अनुपूरक बजट में प्रावधान भी किया गया है। इन शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण दिसंबर में पूरा होगा और जनवरी में शिक्षक के तौर पर इनका समायोजन किया जाएगा।
प्रदेश में एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों को दो चरणों में नियमित शिक्षक बनाया जाना है। पहले चरण में जनवरी-2014 में 60 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा होने पर वे नियमित हो जाएंगे। उसके एक साल बाद जनवरी- 2015 में 64 हजार शिक्षा मित्र नियमित होंगे। इनके अनुमानित वेतन और उस पर आने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय में वित्त नियंत्रक ने यह प्रस्ताव निदेशक को भेज दिया है।
प्रस्तावित वेतनमान के मुताबिक 9300 रुपये पेबैंड, 4200 रुपये ग्रेड पे, 10800 रुपये महंगाई भत्ता और 670 रुपये किराया भत्ता दिया जाएगा। शुरू में कुल वेतन 24,970 रुपये होगा।
इस पर आने वाले खर्च के लिए सरकार ने जनवरी- फरवरी-2014 में दो अरब 99 करोड़ 64 लाख के अनुपूरक बजट का प्रावधान किया है। दूसरे चरण के 64 हजार शिक्षा मित्रों के वेतन पर चार अरब 79 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपये के खर्च का अनुमान जनवरी- फरवरी-2015 के लिए किया गया है
।
प्रदेश में एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों को दो चरणों में नियमित शिक्षक बनाया जाना है। पहले चरण में जनवरी-2014 में 60 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा होने पर वे नियमित हो जाएंगे। उसके एक साल बाद जनवरी- 2015 में 64 हजार शिक्षा मित्र नियमित होंगे। इनके अनुमानित वेतन और उस पर आने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय में वित्त नियंत्रक ने यह प्रस्ताव निदेशक को भेज दिया है।
प्रस्तावित वेतनमान के मुताबिक 9300 रुपये पेबैंड, 4200 रुपये ग्रेड पे, 10800 रुपये महंगाई भत्ता और 670 रुपये किराया भत्ता दिया जाएगा। शुरू में कुल वेतन 24,970 रुपये होगा।
इस पर आने वाले खर्च के लिए सरकार ने जनवरी- फरवरी-2014 में दो अरब 99 करोड़ 64 लाख के अनुपूरक बजट का प्रावधान किया है। दूसरे चरण के 64 हजार शिक्षा मित्रों के वेतन पर चार अरब 79 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपये के खर्च का अनुमान जनवरी- फरवरी-2015 के लिए किया गया है
।
No comments :
Post a Comment