Megan Lynne Young (born 27 February 1990)
Megan Young was crowned as Miss World 2013 in Bali, Indonesia, making her the first Filipina to win the title of Miss World since its creation in 1951. She bested 126 contestants all over the world. During the preliminaries, she also won the "Top Model" competition, placed fourth in the "Multimedia Challenge" and fifth in the "Beach Beauty" contest
फिलीपींस की सुंदरी मेगन यंग को शनिवार को मिस वर्ल्ड-2013 चुन लिया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की सुंदरी मैरीन लॉरफेलिन दूसरे स्थान पर और घाना की सुंदरी कैरांजर ना ओकेली शूटर तीसरे स्थान पर रहीं। फिलीपींस ही 23 वर्षीय यंग ने मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लन सहित दुनिया की कुल 126 सुंदरियों को पछाड़ते हुए मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया। भारतीय सुंदरी नवनीत मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 20 तक पहुंचने में कामयाब हो सकीं।
2012 की मिस वर्ल्ड यू वेन्ज़िया ने आकर उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं मिस फ्रांस मरीन लोर्फेलीन और सेकंड रनर अप रहीं मिस घाना कैरेनज़ार ना ओकायले शूटर
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 63वें संस्करण में विजेता का चयन करने दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों को निर्णायक बनाया गया था। इनमें ब्रिटिश टेलीविजन के कार्यकारी निर्माता एवं निर्देशक केन वारविक, मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले, भारतीय मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत जैन आदि शामिल थे।
मिस वर्ल्ड-2013 यंग का जन्म अमेरिकी में हुआ, तथा 10 वर्ष की आयु में वह फिलीपींस चली आईं। इस समय वह डिजिटल फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रही हैं, तथा कई फिल्मों एवं टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
मिस वर्ल्ड-2013 मेगन यंग से सम्बंधित तथ्य
मिस वर्ल्ड-2013 मेगन यंग (Megan Young) का जन्म अमेरिकी में हुआ, तथा 10 वर्ष की आयु में वह फिलीपींस चली आईं। इस समय वह डिजिटल फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रही हैं, तथा कई फिल्मों एवं टीवी शो में काम कर चुकी हैं. मेगन यंग ने कहा कि उनके जीवन में उनकी मां का सर्वाधिक प्रभाव है. वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि फिलीपींस वासी मेहनती होते हैं, तथा कितनी ही विपत्ति हो, वे दूसरों की सहायता करने को तत्पर रहते हैं.
No comments :
Post a Comment