परिषदीय स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों के पदाें पर भर्ती का मामला
इलाहाबाद(ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे।
गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद आवेदनों की शार्टिंग की जाएगी। फिर जनपदवार मेरिट लिस्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
मंडल में सबसे ज्यादा सीटें इलाहाबाद में
मंडल में गणित और विज्ञान शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद इलाहाबाद जिले में हैं। मंडल में कुल 2974 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती होगी, जिसमें इलाहाबाद में 1060 विद्यालयों में 676, फतेहपुर के 809 विद्यालयों में 516 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह प्रतापगढ़ 719 स्कूलों में 458 और कौशांबी के 386 विद्यालयों में 246 पदों पर भर्तियां होेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा 3254 पद लखनऊ मंडल में हैं।
आयु सीमा बढ़ाने की मांग
सहायक अध्यापक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग से संबंधित ज्ञापन आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया। शिक्षकों की मांग है कि आयु सीमा बढ़ाने के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान और भाषा विषय के पदों पर भी सीधी भर्ती की जाए। 2006 के बाद प्रोन्नत शिक्षकों को 17140 मूल वेतन दिया जाए। प्रदेश महामंत्री डौम् एसपी सिंह ने बताया कि चार सितंबर को एक बार फिर सचिव से मुलाकात की जाएगी
No comments :
Post a Comment